
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में लखीमपुर खीरी जिले के दो सगे भाइयों समेत कुल 26 मजदूरों के लापता होने की सूचना मिल रही है। उत्तराखंड के तपोवन डैम में काम करने गए इन युवकों के परिवार वालों का उनसे पिछले 35 घंंटे से सम्पर्क टूटा हुआ है।
लापता होने वालों में निघासन तहसील के इच्छानगर के 15, भैरमपुर के पांच, हैइसी तहसील के बाबूपूर्वा के पांच और भुलनपुर का एक मजदूर शामिल है। जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक 19 लोगों के परिवारों ने उनसे सम्पर्क किया है। उत्तराखंड सरकार की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लखीमपुर खीरी के डीएम शैलेन्द्र सिंह ने कानूनगो और लेखपालों को लापता लोगों की सूची बनाने को कहा है।
इससे पहले तिकुनिया के बाबूपुरवा और भुलनपुर के छह लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी। प्रशासन ने सोमवार की सुबह तक किसी के लापता होने की पुष्टि नहीं की है। डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता सकेंगे। जो सूची तहसील से आएगी, उसको उत्तराखंड सरकार को भेजा जाएगा।
More Stories
राहुल गांधी ने बताया क्यों बीजेपी के सामने चुनाव नहीं जीत रही है कांग्रेस और दूसरी पार्टियां
ब्रेकिंग न्यूज: सम्बित पात्रा ने राकेश टिकैत के किसान आंदोलन को एक राजनैतिक आंदोलन बताया
देखिए इस महाशिवरात्रि पर आदियोगी का कोयंबटूर से सीधा लाइव प्रसारण