
यह पहली बार है जब तीन प्राइवेट पार्ट यानी पेनिस (लिंग) के साथ एक बच्चे का जन्म हुआ है। इराक का यह बच्चा तीन लिंगों वाला यानी ट्रिपहेलिया का पहला रिपोर्टेड मामला है। इराक के मोसुल शहर के दुहोक में जन्मे इस बच्चे के परिवार वाले उस वक्त दंग रह गए, जब जन्म के तीन माह बाद प्राइवेट पार्ट में सूजन की शिकायत को लेकर वे डॉक्टर के पास गए थे।
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी केस रिपोर्ट में प्रकाशित अध्ययन में इस रिपोर्ट को लिखने वाले डॉ शाकिर सलीम जबाली के मुताबिक, हमारी जानकारी के अनुसार तीन पेनिस वाला अथवा ट्रिपहेलिया का पहला दर्ज केस है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बच्चे के परिवारिक में ऐसा कोई आनुवांशिक पतन का इतिहास नहीं रहा है। माना जा रहा है कि बच्चा जब गर्भ में था, तब दवाओं के संपर्क में सही से नहीं आ पाया, इस वजह से ऐसा हुआ होगा।
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, जब बच्चा तीन महीने का था, जब अंडकोश में सूजन की शिकायत को लेकर इस बच्चे के मां-बाप डॉक्टर के पास पहुंचे थे। बच्चे को देखने के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उसके एक नहीं बल्कि तीन-तीन पेनिस (लिंग) हैं। मेन पेनिस के जड़ से जुड़ा एक पेनिस था, जिसकी लंबाई 2 सेंटीमीटर थी, वहीं दूसरे की लंबाई एक सेंटीमीटर थी, जो मेन लिंग की निचले हिस्से से जुड़ा था।
More Stories
MP: यूथ कांग्रेस की नेता ने कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण पर लगाया रेप का आरोप
राहुल गांधी ने बताया क्यों बीजेपी के सामने चुनाव नहीं जीत रही है कांग्रेस और दूसरी पार्टियां
‘ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पार्टी हो रही है’ वायरल विडियो वाली लड़की कौन है?